दोस्तों, Facebook , Whats aaps और विभिन्न सोशल मीडिया apps हमारे जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा है। और अगर Facebook और Whats aps का Status , royal attitude status in hindi जबरदस्त हो तो मजा ही कुछ ओर है।
अत: इस लेख में हम आपके लिए attitude status in hindi , royal attitude status in hindi , रॉयल स्टेटस इन हिंदी , best attitude status in hindi , desi status in hindi , और dabang status का संग्रह लाए है , जिन्हें आप अपने social media apps पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर fun कर सकते है।
Attitude status in hindi :-
#1. “ जिन्दगी में काम करो, ऐसे की नाम हो जाए,
या फिर नाम करो ऐसा कि,
नाम सुनते ही काम हो जाए ! ”
#2. “ दुनियां का भी बड़ा अजीब दस्तूर है,
जब में शरीफ था तो दुनियां ने बदनाम किया !
पर जब में ही बुरा बन गया तो,
दुश्मन ने भी सलाम किया | ”
#3. “ लाज़वाब attitude status in hindi ,
वों चाय ही क्या है जिसमें उबाल ना हो,
और वों जिन्दगी ही क्या जिसमें बवाल ना हो | “
#4. “ वैसे तो हम सीधे-साधे रहते है दोस्त ,
पर अब रोल बदल देंगे ,
और जब दिमाग ख़राब होगा ,
तो हम माहौल ही बदल देंगे ! “
#5. “ बेहतरीन attitude status in hindi ,
औकात में रहना सीख ले बचवा ,
क्योंकि, हमें जो आँखों में खटकते हैं ,
अकसर वों शमशान में भटकते है ! “
#6. “ जिन्दगी एक खेल है ,
इसमें ना , हारना ज़रूरी है ,
और ना , जीतना ज़रूरी ,
सिर्फ खेलना ज़रूरी है ! “
#7. “ जबरदस्त attitude status in hindi ,
चलो मैंने मान लिया की , मैं तुम्हें अच्छा नहीं लगता,
पर मेरे दोस्त,
अब ये भी तो सोच, तुम मेरा उखाड़ क्या लोगे ? “
#8. “ अकसर मेरे कुछ दोस्तों के नाम love letter लिखे जाते है ,
पर अपना तो अंदाज ही FIR लिखवाने का है ! “
#9. “ पसंद है मुझे उन लोगों से हारना ,
जो मेरे हारने की वजह से ,
जिन्दगी में पहली बार जीते हो ! “
#10. “ best attitude status in hindi ,
चर्चे उन्हीं के होते है ,
जिनके मिजाज़ कुछ हटके होते है !“
यह भी ज़रूर पढ़े :- thought of the day in hindi
Royal attitude status in hindi :-
#11. “ वक्त में बड़ी ताकत है मेरे दोस्त ,
क्योंकि , जब वक्त फिरता है ,
तो, गीदड़ भी शेर को घेर लेते है ! “

image source- Joshua-Walters-20
#12. “ Royal attitude status in hindi हो तो ऐसा ,
तेरे सर पर जिनका हाथ है , हम उनके भी बाप है ! “
#13. “ हमारे दुश्मन बाते तो, बड़ी-बड़ी किया करते थे ,
पर हँसी आती थी यह जानकर की ,
औकात नहीं थी, आँख से आँख मिलाने की ,
और बात किया करते थे नामो-निशान मिटाने की ! “
#14. “ शेर और हिरण दोनों जंगल में एक साथ दौड़ते है,
फर्क सिर्फ इतना है कि , एक अपनी जान बचाने के लिए दौड़ता है ,
और दूसरा जंगल की बादशाहत को बरक़रार रखने के लिए दौड़ता है ,
अब आप को तय करना है कि दौड़ना किसकी की तरह है ! “

image source- Animal fight club
#15. “ बेस्ट रॉयल स्टेटस इन हिंदी ,
मेरी ख़ामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना मेरे दोस्त,
क्योंकि , एक ख़ामोशी के बाद ही ,
एक भयंकर तूफ़ान का आगाज होता है | “
#16. “Best royal attitude status in hindi ,
अकसर बात उन्हीं की होती है ,
जिनमें कोई बात होती है ! “
#17. “ जो दिल से उतर गया ,
अकसर मुझे कोई फर्क नही पड़ता ,
कि , वो किधर गया ! “
#18. “ अगर प्यार से बात करोगे तो , प्यार ही पाओगे ,
और अगर अकड़ से बात करोगे तो ,
खुद को , मेरी ब्लाक लिस्ट में पाओगे !
#19. “ दोस्तों की शिकायतों की दास्तान कुछ इस तरह है कि,
तू साला सिर्फ अपनी मस्ती मे मस्त रहता है ,
पर में कैसे समझाऊ उन मतलबी दोस्तों को कि ,
हाँ , में मस्त रहता हूँ , अपनी मस्ती में, क्योंकि ,
मैं नहीँ जाता हूँ , मतलबियों के बस्ती में ! “
#20. “दौलत तो विरासत में मिल ही जाती है मेरे दोस्त,
पर अपनी , अलग पहचान ,
अपने दम पर ही बनानी पड़ती है ,
ये है ना, Real attitude status in hindi ! “
यह पढ़ना बिल्कुल ना भूले :- गोल्डन कोट्स इन हिंदी |
#21. “ ब्राह्मण को दोस्ती करके हराया जा सकता है ,
लेकिन इतिहास गवाह है लड़कर कभी भी नहीं ,
(चाणक्य) ! “
Desi status in hindi & Dabang status :-
#22. “ जिन्दगी हो तो, एक बाज की बुलंद उड़ान की तरह हो ,
क्योंकि बोलता तो , तोता भी बहुत है ,
पर पूरी जिन्दगी ,
एक पिंजरे की दीवार नही फांद पाता है ! “
#23. “Dabang status, तुझे भौंकने का पूरा हक़ है,
पर अगर हमारी दोस्ती पर गलती से भी ,
आँख उठायी तो ,
उसी पल ठोक कर , भौंकना भुला दूंगा ! “
#24. “ नाम कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है ,
बदमानी तो खैरात में आसानी से मिल जाती है ! “
#25. “ Luck तो सबका होता है ,
पर मंजिल सिर्फ उनको मिलती है ,
जिनका Good luck काम करता है ! “
#26. “ सवाल जिस लहजे में किया जाए ,
जवाब भी उसी लहजे में देना असली ,
Desi status in hindi है, मेरे दोस्त ! “
#27. “ क्लास का टापर के जज्बात कुछ इस तरह,
सीधी बात बता दू, दिल के हम पूरे सच्चे है |
और , हम मस्ती वाले बाद में,
पर , पहले पढ़ाई वाले बच्चे है | “
#28. “ सूरज की तरह चमकना हर किसी के बस की बात नहीँ,
क्योंकि सूरज की तरह चमकने के लिए,
पहले सूरज की तरह जलना भी पड़ता है | “
#29. “ ऐ मेरे दोस्त , तेरा संघर्षमय अनुभव ही ,
तेरी सफलता को ओर भी सुनहरा बनायेगा ! “
#30. “ Best dabang status ,
जो आज हमारा मजाक उड़ा रहे है ,
देख लेना कल , हमारी कामयाबी ही ,
उनकी जिन्दगी को मजाक बना देगी ! “
इसे भी पढ़े आप अभी के अभी तरोताज़ा महसूस करेंगे : – मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस |
#31. “dabang status , अंधेरे में हम तीर नहीँ छोड़ा करते ,
और दुश्मन चाहे कितना भी दूर क्यों ना हो ,
उसकी हड्डी तोड़े बिना , उसे छोड़ा नहीं करते ! “
#32. “ दारू और सिगरेट तो यूही बदनाम है ,
असली नशा और जुनून तो,
कामयाबी हासिल करने का मेरे दोस्त ! “
#33. “ लाइफ का best Dabang status ,
कद्र और कब्र कभी भी जीते-जीते नहीँ मिला करती है ! “
#34. “ जरूरत है मुझे कुछ नये नफरत करने वालोँ कि ,
क्योंकि पुराने नफ़रत करने वाले तो ,
मजबूर हो गए है हमें फिर से चाहने में ! “
#35. लोंडे, Desi status in hindi है कि ,
बाप की दौलत पर क्या घमंड करना ,
मजा तो तब है,
जब बाप बेटे की दौलत पर घमंड करे !
दोस्तों , आशा करते है आपको attitude status in hindi , royal attitude status in hindi , रॉयल स्टेटस इन हिंदी , best attitude status in hindi , desi status in hindi , और dabang status का यह ब्लॉग पढ़कर बहुत ही मजा आया होगा |
ब्लॉग को ओर बेहतर और जबरदस्त बनाने के लिए आपके सुझाव कमेंट बॉक्स में आमंत्रित है। साथ ही इन सभी royal attitude status in hindi को अपनी सोशल मीडिया aaps पर ज़रूर शेयर करे |
यह भी ज़रूर पढ़े :-
- 31+ positive thoughts in hindi | जो आपका दिन मजेदार बना दे !
- 51+ Motivational thoughts in hindi | जो आपके जीवन से मायूसी को कोसों दूर कर दे |
- हमेशा मुस्कुराते हुए खुश रहने के 21 आसन तरीके |
Blog by : – Anil Ramola